दुर्गापूजा के दौरान पार्क स्ट्रीट के एक घर से मिले 1.62 करोड़ रुपये, STF की टीम ने किया जब्त

Bengal news, Kolkata news : कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम ने दुर्गापूजा के दौरान महानगर के पार्क स्ट्रीट इलाके में एक घर में औचक छापेमारी कर 1.62 करोड़ रुपये जब्त किये हैं. जब्त सभी रुपये 200, 500 एवं 2000 रुपये के असली नोट हैं. इतने रुपये कहां से, क्यों और किस काम के लिए लाये गये थे, इस बारे में परिवार के सदस्यों से पुलिस पूछताछ कर रही है. कमरे से 2 लैपटॉप एवं 2 मोबाइल फोन भी जब्त किये गये हैं. इन्हें लैब में जांच के लिए भेज दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2020 7:20 PM

Bengal news, Kolkata news : कोलकाता : कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम ने दुर्गापूजा के दौरान महानगर के पार्क स्ट्रीट इलाके में एक घर में औचक छापेमारी कर 1.62 करोड़ रुपये जब्त किये हैं. जब्त सभी रुपये 200, 500 एवं 2000 रुपये के असली नोट हैं. इतने रुपये कहां से, क्यों और किस काम के लिए लाये गये थे, इस बारे में परिवार के सदस्यों से पुलिस पूछताछ कर रही है. कमरे से 2 लैपटॉप एवं 2 मोबाइल फोन भी जब्त किये गये हैं. इन्हें लैब में जांच के लिए भेज दिया गया है.

कोलकाता पुलिस के एसटीएफ की उपायुक्त अपराजिता रॉय ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पार्क स्ट्रीट इलाके के एलियट रोड में मोहम्मद इमरान नामक एक युवक बेहिसाबी रुपये लाकर रखा है. इस जानकारी के बाद ही सोमवार (19 अक्टूबर, 2020) रात 9 बजे के करीब पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस के साथ मिलकर उस ठिकाने में रेड किया गया. पूरे कमरे की तलाशी लेने पर कुछ नहीं मिला.

Also Read: Durga Puja 2020 : डॉक्टर की वेशभूषा में ‘कोरोनासुर’ का वध करेंगी मां दुर्गा, वायरल हुई तसवीर

इसी बीच एक पुलिसकर्मियों की नजर एक सूटकेस पर पड़ी. उसे खोलने पर उसके अंदर 200 रुपये, 500 रुपये और 2000 रुपये के नोटों के बंडल भरे हुए थे. सभी नोटों की गिनती करने पर 1.62 करोड़ से कुछ ज्यादा रुपये मिले. घरवालों ने बताया कि यह सूटकेस मोहम्मद इमरान का है, लेकिन वह घर पर नहीं है.

इस सूटकेस के अंदर कपड़े भरे हुए हैं, यह कहकर इमरान इसे कमरे में रखकर घर से बाहर निकल गया था. अंदर से रुपये जब्त होने पर इसके बारे में विस्तृत जानकारी के लिए इमरान की तलाश शुरू कर दी गयी है. यह रुपये इमरान को किसने और किस काम के लिए दिये हैं, इसका पता लगाया जा रहा है.

Posted By : Samir Ranjan.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version