दोस्ती कर इलाज के नाम पर हड़प लिया 10 लाख का सोना!

एक बार गर्ल द्वारा इलाज के बहाने दोस्ती कर एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण ठगने का मामला सामने आया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 17, 2025 1:39 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

एक बार गर्ल द्वारा इलाज के बहाने दोस्ती कर एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण ठगने का मामला सामने आया है. घटना फूलबागान थाना क्षेत्र की है, जहां पीड़ित सुरेंद्र कुमार गौरीसरिया (54) ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस के मुताबिक, सुरेंद्र एक रात इलाके के एक बार में गया था, जहां शराब परोसने के दौरान एक युवती, जिसने खुद को प्रियंका मित्रा बताया, ने अपनी सहेली के साथ उससे दोस्ती की और उसका मोबाइल नंबर ले लिया.

अगले दिन प्रियंका ने सुरेंद्र को विधाननगर इलाके में एक गुप्त स्थान पर मिलने बुलाया. वहां उसने दावा किया कि उसके परिवार का कोई सदस्य बीमार है और इलाज के लिए उसे पैसे की सख्त जरूरत है. जब पीड़ित ने नकद रुपये देने में असमर्थता जतायी, तो प्रियंका ने उससे कहा कि वह अपने शरीर पर पहने हुए गहने- एक सोने की चेन और दो अंगूठियां, उसे दे दे, ताकि वह उन्हें गिरवी रख कर इलाज करवा सके.

सुरेंद्र ने उसकी बातों में आकर लगभग 100 ग्राम सोना, जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये है, उसे सौंप दिया. प्रियंका ने दो दिन में जेवरात लौटाने का वादा किया, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब सोना वापस नहीं मिला, तो पीड़ित ने फूलबागान थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी युवतियों की तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version