धूम्रपान और वायु प्रदूषण से बढ़ रहा अस्थमा, विशेषज्ञों ने जतायी चिंता
फेफड़ों में सूजन और वंशानुगत कारण भी जिम्मेदार
फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ धीमान गंगोपाध्याय ने बताया कि अस्थमा फेफड़ों में मौजूद सूक्ष्म वायु नलिकाओं में सूजन के कारण होता है. एलर्जी के कारण इन नलिकाओं की मांसपेशियां सिकुड़ जाती हैं, जिससे ऑक्सीजन का प्रवाह बाधित होता है. यह स्थिति सांस की तकलीफ, सीने में घरघराहट और रात में नींद में खलल जैसे लक्षणों के रूप में सामने आती है. उन्होंने यह भी कहा कि अस्थमा अक्सर वंशानुगत होता है और यदि परिवार में इसका इतिहास हो तो धूम्रपान से इसका खतरा कई गुना बढ़ जाता है. निष्क्रिय धूम्रपान भी अस्थमा के दौरे का कारण बन सकता है.
प्रदूषण और एलर्जी भी प्रमुख कारण
तंबाकू की लत और निष्क्रिय धूम्रपान बना बड़ी वजह
रिपोर्ट के अनुसार बंगाल में 48.1 प्रतिशत लोग तंबाकू के आदी हैं, जिनमें से अधिकतर धूम्रपान करते हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि सिगरेट पीने वालों में युवा महिलाओं और पचास वर्ष की उम्र पार कर चुके लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हैं. सर्वेक्षण प्रस्तुत करने वाले प्रोफेसर डॉ अरूप चक्रवर्ती ने बताया कि कोलकाता में हर 100 में से 38 लोग निष्क्रिय धूम्रपान से प्रभावित हैं. यानी वे खुद धूम्रपान नहीं करते, लेकिन उनके आस-पास धूम्रपान करने वाले लोग मौजूद रहते हैं, जिससे वे अनजाने में इसका दुष्प्रभाव झेलते हैं. डॉ चक्रवर्ती ने बताया कि झुग्गी-झोपड़ियों वाले इलाकों में 75 प्रतिशत घरों में वेंटिलेशन की सुविधा नहीं है, जिससे धुआं घर में ही जमा हो जाता है. ऐसे वातावरण में रहने वाले लोगों में अस्थमा होने का खतरा काफी बढ़ जाता है. उन्होंने बताया कि कोलकाता में हर 100 में से 10 लोग अस्थमा से पीड़ित हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है