कोरोना संक्रमण के मामले में देश में तीसरे स्थान पर बंगाल

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. गुरुवार को जारी केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार, विगत 24 घंटे में राज्य में 106 नये लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इससे पश्चिम बंगाल दैनिक मामलों में देश में तीसरे स्थान पर आ गया है. प्रदेश में अब तक कुल 538 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि देशभर में यह आंकड़ा 4866 तक पहुंच गया है.

By BIJAY KUMAR | June 5, 2025 11:12 PM
an image

कोलकाता

. पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. गुरुवार को जारी केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार, विगत 24 घंटे में राज्य में 106 नये लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इससे पश्चिम बंगाल दैनिक मामलों में देश में तीसरे स्थान पर आ गया है. प्रदेश में अब तक कुल 538 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि देशभर में यह आंकड़ा 4866 तक पहुंच गया है. संक्रमितों की संख्या के लिहाज से केरल (1487 मामले) देश में सबसे ऊपर है, उसके बाद दिल्ली (562 मामले) दूसरे स्थान पर है. बुधवार को इस सूची में केरल, दिल्ली और महाराष्ट्र शामिल थे.

सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों को किया गया सतर्क : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश के बाद राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों को अलर्ट कर दिया है. उन्हें कोरोना से निपटने के लिए अस्पतालों के आधारभूत ढांचे, दवाओं के स्टॉक और इलाज से संबंधित जरूरी व्यवस्थाओं पर रिपोर्ट मांगी गयी है. यह भी निर्देश दिया गया है कि संक्रमितों की जीनोम सीक्वेंसिंग जांच करवाई जाए, जिसके लिए मेडिकल कॉलेजों को कलकत्ता स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन में सैंपल भेजने को कहा गया है.

कोरोना की मौजूदा लहर सामान्य सर्दी जैसी, पर सतर्कता जरूरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version