मुर्शिदाबाद हिंसा : 109 घर क्षतिग्रस्त मुख्य सचिव को सौंपी गयी रिपोर्ट

राज्य के मुर्शिदाबाद जिले में हाल में हुई हिंसा में कुल 109 घर क्षतिग्रस्त हुए. एक सरकारी सर्वेक्षण में बुधवार को यह जानकरी दी गयी.

By SANDIP TIWARI | April 24, 2025 1:00 AM
an image

कोलकाता.राज्य के मुर्शिदाबाद जिले में हाल में हुई हिंसा में कुल 109 घर क्षतिग्रस्त हुए. एक सरकारी सर्वेक्षण में बुधवार को यह जानकरी दी गयी. एक अधिकारी ने यहां बताया कि राज्य सचिवालय में मुख्य सचिव मनोज पंत को रिपोर्ट सौंपी गयी. अधिकारी ने बताया, ‘मुर्शिदाबाद जिला प्रशासन ने एक सर्वेक्षण कराया और पाया कि धुलियान, शमशेरगंज और सूटी में हाल की हिंसा के दौरान 109 घर क्षतिग्रस्त हुए.’ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले घोषणा की थी कि हिंसा से प्रभावित सभी घरों का राज्य की ‘बांग्लार बाड़ी’ आवास योजना के तहत पुनर्निर्माण किया जायेगा. दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को हुए नुकसान के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि पंचायत विभाग के प्रधान सचिव और जिला प्रशासन को संयुक्त आकलन करने का निर्देश दिया गया है. अधिकारी के अनुसार, मुर्शिदाबाद के अपर जिलाधिकारी को विस्थापित परिवारों के पुनर्वास के साथ-साथ उनके घरों के पुनर्निर्माण की देखरेख करने का निर्देश दिया गया है. वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ आठ अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में एक व्यक्ति और उसके बेटे सहित कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी थी.

हिंसा के सिलसिले में 274 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यहां एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया कि सभी विस्थापित लोग वापस लौट आये हैं और जिला प्रशासन ‘उनकी देखभाल कर रहा है.’’मुख्यमंत्री बनर्जी ने मंगलवार को घोषणा की थी कि वह मई के पहले सप्ताह में मुर्शिदाबाद के हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version