अर्द्धनग्न जुलूस के पहले ही 110 शिक्षक लिये गये हिरासत में

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बेरोजगार हो गये शिक्षकों द्वारा आहूत अर्द्धनग्न जुलूस के पहले ही अराजकता फैलने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने शुक्रवार को धर्मतला के डोरिना क्रॉसिंग व सियालदह स्टेशन परिसर के आसपास से कई 'योग्य' शिक्षकों को हिरासत में लिया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 31, 2025 1:14 AM
an image

पकड़े गये शिक्षकों में 86 पुरुष व 24 महिलाएं शामिल

गौरतलब है कि अप्रैल महीने में सुप्रीम कोर्ट ने 2016 की शिक्षक भर्ती समिति को रद्द करने का फैसला सुनाया था. इसमें योग्य और अयोग्य शिक्षकों की संख्या करीब 26,000 है. ””योग्य”” शिक्षकों का कहना है कि वे एक बार परीक्षा में अपनी योग्यता साबित कर चुके हैं. वे अपनी नौकरी वापस पाने के लिए अब और परीक्षा देने को तैयार नहीं हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version