हुगली. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बांसबेड़िया क्षेत्र में जुमे की नमाज के बाद शांतिपूर्ण प्रदर्शन हुआ. इस प्रदर्शन में इलाके की लगभग 12 मस्जिदों के इमामों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया. स्थानीय समाजसेवी मोहम्मद दिलशाद अंसारी ने बताया प्रदर्शनकारियों ने इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे मानवता के खिलाफ अपराध बताया. सभी इमामों ने एक स्वर में कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और ऐसे कृत्य इस्लाम की शिक्षाओं के भी विरुद्ध हैं. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से मांग की कि इस हमले में शामिल दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाये. हाथों में तख्तियां लिए प्रदर्शनकारियों ने “आतंकवाद मुर्दाबाद “, “हमले के दोषियों को फांसी दो ” जैसे नारे लगाते हुए एकजुटता दिखायी. पूरा प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और स्थानीय प्रशासन की निगरानी में संपन्न हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें