प्रतिनिधि, खड़गपुर
पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत दांतन थाना के तुरका इलाके में तेरह वर्षीय एक बालक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. उसका गला कटा हुआ शव बरामद हुआ. पुलिस ने मृत बालक के सौतेली मां को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक मृत बालक का नाम इकबाल बक्स (13) और गिरफ्तार हुइ सौतेली मां का नाम सनवारा बीबी है. इकबाल के पिता मुंबई में काम करते हैं. इकबाल इलाके में एक मदरसा में रह कर पढ़ाई कर रहा था. 10 दिन पहले ही वह छुट्टी में अपने घर आया था. सनवारा बीबी का कहना है कि इकबाल और उसका चचेरा भाई उसके साथ सो रहे थे. जिस पलंग पर वे सो रहे थे, वहा लगे सीलिंग फैन काफी नीचा था. रात को सोने के समय इकबाल अचानक पलंग पर खड़ा हो गया था. सीलिंग फैन के ब्लेड से उसका गला कट गया था. सनवारा ने सर्वप्रथम घटना की जानकारी परिजनों और इलाके के लोगों की थी. इकबाल को गला कटा अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पूछताछ के दौरान सनवारा की बातें संदिग्ध पायी गयीं. पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज करते हुए सनवारा को गिरफ्तार किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है