ग्राहकों से 15 करोड़ ठगा, आरोपी गिरफ्तार

स्कूटी खरीदने व उसे ही भाड़े पर देकर हर माह 7500 कमाने का झांसा देकर की ठगी

By SANDIP TIWARI | July 6, 2025 11:23 PM
an image

स्कूटी खरीदने व उसे ही भाड़े पर देकर हर माह 7500 कमाने का झांसा देकर की ठगी

कोलकाता. एक कंपनी से स्कूटी खरीद कर उसी कंपनी में किराये पर देने पर साढ़े सात हजार रुपये महीने देने का झांसा देकर ग्राहकों से 15 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में एक मूल आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. घटना विधाननगर के बागुईहाटी थाना क्षेत्र की है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी का नाम कुणाल कुमार उर्फ कुंदन कुमार (27) है. वह मूल रूप से बिहार के पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के न्यू करबिगहिया के राधिका भवन का निवासी है. विधाननगर कमिश्रनेट का डीडी विभाग और बागुईहाटी थाना ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर उसे उसके घर से गिरफ्तार किया. उसे ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जा रहा है. उक्त कंपनी के बागुईहाटी स्थित एक दफ्तर को सील कर दिया है. पुलिस ने वहां से 47 स्कूटर, सात बैटरी, 24 चार्जर और 25 हेलमेट जब्त किये हैं.

बताया जाता है कि आरोपी ने इलेक्ट्रिनो प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी बनाकर एक दफ्तर खोला. बागुईहाटी में उक्त कंपनी ने ग्राहकों को 85,000 रुपये मूल्य के इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए गुमराह किया कि इस कंपनी से स्कूटी खरीद कर उसे वापस उसी कंपनी को किराये पर देने पर उन्हें महीने के 7,500 रुपये दिये जायेंगे. इस झांसे में आकर कईयों ने स्कूटी के पैसे दिये और वापस उसे कंपनी को ही किराये पर लगाने के लिए सहमत हुए. इस तरह से कंपनी ने कई ग्राहकों से पैसे उठा लिये. बाद में कंपनी ने अपना बागुईहाटी का कार्यालय बंद कर दिया. फिर ग्राहकों के ना ही पैसे मिले और ना ही कोई किराया. अंत में इस तरह की शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की.

पुलिस का कहना है कि बिहार के सीतामढ़ी से गत 25 जून को शशांक दत्त को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 2,99,000 रुपये नकद और आभूषण बरामद किये गये थे. उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने इसमें लिप्त मूल आरोपी के बारे में पता लगाया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में पता चला है कि कंपनी ने फर्जी तरीके से लोगों को गुमराह कर ठगी की है. कंपनी ने बागुईहाटी के अलावा बांकुड़ा और रांची में भी कुछ जगहों पर इसी तरह से अपना दफ्तर खोला है. पुलिस उसके तमाम दफ्तरों के बारे में पता लगा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version