डेंगू से संबंधित जानकारी जुटाने के लिए निगम कर्मी जा रहे हैं घर-घर
संवाददाता, कोलकातानिगम के सूत्रों के अनुसार, पिछले साल 28 जुलाई तक कोलकाता में डेंगू के मामलों की संख्या 204 थी. इस साल 22 जुलाई तक शहर में डेंगू के 176 मामले सामने आये हैं. अधिकारियों का कहना है कि यह नहीं कहा जा सकता कि शहर में डेंगू के मामले बढ़े हैं. उनका कहना है कि वे हर स्थिति पर नजर रख रहे हैं. हर एक साल के अतंराल पर कोलकाता में डेंगू के मामलों में वृद्धि देखी जाती है. 2024 में शहर में डेंगू के मामलों की संख्या तुलनात्मक रूप से कम थी. बाल रोग विशेषज्ञ डॉ प्रभास प्रसून गिरि ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में डेंगू के मामले बताते हैं कि इस वर्ष डेंगू के मामलों की संख्या में वृद्धि होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है