आइआइटी खड़गपुर के 1800 छात्रों को नौकरी के ऑफर

इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी के छात्रों के लिए ऐतिहासिक क्षण, एक को 2.14 करोड़ प्रति वर्ष का पैकेज

By SANDIP TIWARI | June 12, 2025 1:02 AM
an image

इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी के छात्रों के लिए ऐतिहासिक क्षण, एक को 2.14 करोड़ प्रति वर्ष का पैकेज नौ छात्रों को सालाना एक करोड़ रुपये से अधिक के पैकेज का मिला प्रस्ताव कोलकाता/खड़गपुर. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) खड़गपुर ने 2024-25 प्लेसमेंट सत्र में अब तक 1800 से अधिक नौकरी के ऑफर हासिल किये हैं, जिनमें से 25 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हैं. यह जानकारी बुधवार को संस्थान की ओर से दी गयी. यह उपलब्धि संस्थान की वैश्विक स्तर पर बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है. संस्थान के अनुसार, प्लेसमेंट सत्र के पहले दो दिनों में ही 800 से अधिक ऑफर मिल चुके थे, जबकि तीसरे दिन तक यह संख्या एक हजार के पार पहुंच गयी. संस्थान ने इसे विभिन्न उद्योग क्षेत्रों में आइआइटी खड़गपुर के छात्रों की मजबूत मांग का प्रमाण बताया है. इस सत्र में नौ छात्रों को एक करोड़ रुपये से अधिक के सालाना पैकेज मिले हैं, जिनमें से सबसे ऊंचा पैकेज 2.14 करोड़ रुपये प्रति वर्ष का रहा है. ये ऑफर नामी बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा दिये गये हैं. संस्थान के निदेशक अमित पात्रा ने कहा कि 2024-25 सत्र में 1800 से अधिक प्लेसमेंट ऑफर मिलना हमारे लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. यह हमारी उस भूमिका को दोहराता है जिसमें हम उद्योग के लिए तैयार नवाचारकों की अगली पीढ़ी तैयार कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जैसे-जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डीप टेक इंडस्ट्री को नया आकार दे रहे हैं, वैसे-वैसे संस्थान को भी पारंपरिक ज्ञान के स्वरूपों पर पुनर्विचार करना होगा. श्री पात्रा ने बताया कि आइआइटी खड़गपुर का लक्ष्य है कि उसका पाठ्यक्रम अधिक लचीला, बहुविषयक और केंद्रित बने ताकि छात्र न सिर्फ बदलाव के साथ सामंजस्य बैठा सकें, बल्कि खुद भी इन बदलावों को दिशा दे सकें. 400 कंपनियां प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल हुईं आइआइटी खड़गपुर के करियर डेवलपमेंट सेंटर के चेयरपर्सन राजीव माइति ने इतनी बड़ी संख्या में प्लेसमेंट ऑफर्स मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की है. उन्होंने बताया कि अब तक 400 से अधिक कंपनियां प्लेसमेंट प्रक्रिया में हिस्सा ले चुकी हैं, जो सॉफ्टवेयर, एनालिटिक्स, फाइनेंस, बैंकिंग, कंसल्टिंग और कोर इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों से जुड़ी हैं.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version