शेयर बाजार में निवेश का झांसा दे 2.5 करोड़ की ठगी, नौ गिरफ्तार

पीड़िता हेलेना सेनगुप्ता, जो नारायणपुर की निवासी हैं, ने शिकायत दर्ज करायी थी

By SANDIP TIWARI | May 23, 2025 1:22 AM
feature

कोलकाता. विधाननगर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर भारी रिटर्न का झांसा देकर 2.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, पीड़िता हेलेना सेनगुप्ता, जो नारायणपुर की निवासी हैं, ने शिकायत दर्ज करायी थी कि जनवरी में उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया था. जालसाजों ने उन्हें शेयर बाजार में निवेश पर मोटी रकम वापस करने का झांसा दिया. उनकी बातों में आकर महिला ने धीरे-धीरे जालसाजों द्वारा बताये गये खातों में 2.5 करोड़ रुपये भेज दिये. जब उन्हें कुछ भी रिटर्न नहीं मिला, तो पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ. इसके बाद उन्होंने विधाननगर साइबर क्राइम थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए कोलकाता और हावड़ा से कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि इस धोखाधड़ी में और कौन-कौन शामिल है और उन्होंने अब तक कितने लोगों को इस तरीके से ठगा है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version