हमले के बाद नदिया के 20 पर्यटक श्रीनगर में फंसे

आतंकवादी हमले के दौरान वे भी पहलगांव में थे. सेना ने उन्हें वहां से बचाकर श्रीनगर के एक होटल में ठहराया है.

By SANDIP TIWARI | April 23, 2025 11:52 PM
an image

कल्याणी. कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद से घाटी क्षेत्र में ठहरे पर्यटकों में दहशत फैल गयी है. कई पर्यटक शीघ्र घर लौटने का प्रयास कर रहे हैं. 20 सदस्यों का एक समूह नदिया जिला के चाकदाह से कश्मीर की यात्रा पर गया है. मंगलवार के आतंकवादी हमले के बाद उनमें भी दहशत फैल गयी है. बताया गया है कि आतंकवादी हमले के दौरान वे भी पहलगांव में थे. सेना ने उन्हें वहां से बचाकर श्रीनगर के एक होटल में ठहराया है. इसी महीने की 18 तारीख को चाकदाह से 20 पर्यटक कश्मीर घूमने गये थे. चाकदाह से गये पर्यटकों में फुटबॉलर सुब्रत डे, कमलपुर प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर अनिमेष मित्रा और अन्य शामिल हैं. वे लोग मंगलवार की सुबह पहलगांव पहुंचे थे. उसी समय घाटी में आतंकवादी हमला हुआ. हालांकि वे लोग सुरक्षित हैं.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version