21 लाख बांग्लादेशी टाका, गांजा व कफ सिरप बरामद

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में बांग्लादेशी मुद्रा, प्रतिबंधित सिरप और गांजा जब्त किया.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 10, 2025 1:32 AM
feature

कल्याणी. रविवार देर रात नदिया जिले के भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र गोंगरा में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में बांग्लादेशी मुद्रा, प्रतिबंधित सिरप और गांजा जब्त किया. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी इस कार्रवाई के दौरान तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. बीएसएफ के अनुसार उन्हें पहले से सूचना थी कि सीमा पार से तस्करी की कोशिश की जा रही है. इसके बाद 161वीं बटालियन के जवानों ने इलाके में निगरानी तेज कर दी. अनुमान था कि तस्कर केले के बागान में छिपे हुए हैं. बीएसएफ जवानों ने तस्करों को चेतावनी दी, लेकिन वे रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये. जवानों ने मौके पर तलाशी अभियान चलाया, जिसमें कुल 21 लाख बांग्लादेशी टाका, 34 युआन के सिक्के, 340 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप और 11 किलो गांजा (मारिजुआना) बरामद किया गया. बरामद सभी वस्तुओं को जब्त कर लिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version