जोका-माझेरहाट मेट्रो रूट में 22 मिनट के अंतराल पर मिलेगी ट्रेन

‘पर्पल लाइन’ वर्तमान में शहर के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में जोका और माझेरहाट के बीच चालू है.

By SANDIP TIWARI | May 4, 2025 12:29 AM
feature

कोलकाता. कोलकाता मेट्रो ‘पर्पल लाइन’(जोका-माझेरहाट) पर और ट्रेन चलायेगी, जिससे दो सेवाओं के बीच का अंतराल 50 मिनट से घटकर 22 मिनट रह जायेगा. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. ‘पर्पल लाइन’ वर्तमान में शहर के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में जोका और माझेरहाट के बीच चालू है. माझेरहाट से एस्प्लेनेड तक निर्माण कार्य जारी है.

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार से जोका-माझेरहाट खंड पर 22 मिनट के अंतराल पर कुल 40 सेवाएं संचालित की जायेंगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले 50 मिनट के अंतराल पर 18 सेवाएं संचालित की जा रही थीं. ‘पर्पल लाइन’ शनिवार और रविवार को बंद रहती है.

गौरतलब है कि एस्प्लेनेड से सियालदह तक जल्द ही मेट्रो सेवा शुरू होने की उम्मीद है. इस खंड पर सेवा शुरू होेने से हावड़ा मैदान से सॉल्टलेक सेक्टर फाइव तक ट्रेनें चलने लगेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version