बनगांव थाना के बागदा रोड के चांदा रायपुर इलाके में शनिवार सुबह एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में 30 यात्री घायल हो गये.
By SUBODH KUMAR SINGH | August 3, 2025 1:03 AM
बनगांव. बनगांव थाना के बागदा रोड के चांदा रायपुर इलाके में शनिवार सुबह एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में 30 यात्री घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना सुबह सात बजे की है. चांदा रायपुर इलाके में बागदा से बनगांव जा रही यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी. हादसे में 30 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये.
घायलों को बनगांव अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. खबर मिलते ही बनगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि बनगांव बागदा रोड की खराब स्थिति के कारण ही ऐसी दुर्घटना हुई. सड़क मरम्मत के अभाव में बनगांव-बागदा सड़क गड्ढों से भरी हुई है. थोड़ी-सी बारिश में जल जमाव हो जाता है. इस दौरान वाहन चलाना खतरनाक होता है. सड़क मरम्मत की मांग कर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची बनगांव थाने की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है