कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 317 नये लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 7 लोगों की मौत हुई है. विदित हो कि गत तीन दिन में 938 लोग संक्रमित हुए. गुरूवार को 344, शुक्रवार 277 एवं शनिवार को 317 लोग संक्रित हुए. इन्हें लेकर अब तक 5,130 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अब तक 309 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 237 लोग कोविड एवं 72 लोग कोरोना सह अन्य बीमारियों से संक्रमित थे. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें