एसएसबी सिलीगुड़ी सीमांत मुख्यालय अंतर्गत 34वीं बटालियन के अलीपुरदुआर के खुफिया विभाग की सूचना के आधार पर प्रधाननगर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर उत्तर बंगाल में मानव तस्करी के बड़े प्रयास को विफल कर दिया.
By AKHILESH KUMAR SINGH | July 28, 2025 1:49 AM
घटना सिलीगुड़ी के प्रधाननगर थाना क्षेत्र की
कोलकाता. एसएसबी सिलीगुड़ी सीमांत मुख्यालय अंतर्गत 34वीं बटालियन के अलीपुरदुआर के खुफिया विभाग की सूचना के आधार पर प्रधाननगर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर उत्तर बंगाल में मानव तस्करी के बड़े प्रयास को विफल कर दिया. इस साझा प्रयास के तहत 34 युवतियों को तस्करी से बचा लिया गया है. जानकारी के मुताबिक तस्कर चेन्नई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर इन युवतियों को झारखंड के हटिया ले जाने की फिराक में थे. इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. युवतियों को मुक्त कराये जाने की जानकारी प्रधाननगर थाना के प्रभारी वासुदेव सरकार ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है