मेदिनीपुर के 59 पर्यटक कश्मीर में फंसे, परिजनों में दहशत
पुलवामा में हुई घटना के बाद से कश्मीर गये पर्यटकों के परिजनों में आतंक और दहशत है
By SANDIP TIWARI | April 23, 2025 11:44 PM
खड़गपुर. मेदिनीपुर शहर के 59 पर्यटक कश्मीर में फंसे हुए हैं. पुलवामा में हुई घटना के बाद से कश्मीर गये पर्यटकों के परिजनों में आतंक और दहशत है. हालांकि उनके साथ फोन पर हुई बातें और उनके सुरक्षित होने की जानकारी मिलने के बाद परिजनों को थोड़ी-सी राहत मिली. मालूम हो कि मेदिनीपुर शहर के मियां बाजार के आस्तानापुकुर इलाके के 59 पर्यटक एक टूरिस्ट बस से 11 अप्रैल को कश्मीर के लिए रवाना हुए थे. मंगलवार को वे कश्मीर से मेदिनीपुर के लिये रवाना होनेवाले थे.
इसी बीच आतंकवादियों ने मंगलवार को पुलवामा में 28 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद से भारतवासियों में रोष है और कश्मीर में फंसे पर्यटकों और उनके परिजनों में दहशत है.
वहीं मेदिनीपुर में कश्मीर में फंसे पर्यटकों के परिजनों ने सरकार से मांग कि है कि जिन लोगों ने इस तरह का काम किया है, उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ा ना जाये.
उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करके उन्हें मौत की सजा दी जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है