पाकिस्तानी कैदियों का क्या होगा, नहीं हो पाया फैसला

पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है. लेकिन, राज्य की जेलों में बंद पाकिस्तानी कैदियों का क्या होगा? क्या उन्हें वापस पाकिस्तान भेजा जायेगा? जेल विभाग में इसे लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है. पता चला है कि राज्य की जेलों में 6-7 पाकिस्तानी कैदी हैं, जेल विभाग उनके प्रति अतिरिक्त सतर्क है. क्या सरकारी जेलों में कैद पाकिस्तानी नागरिकों को वापस उनके देश भेजा जायेगा? इस मामले में जेल अधिकारियों की दो राय सामने आयी हैं.

By BIJAY KUMAR | April 28, 2025 10:42 PM
feature

कोलकाता.

पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है. लेकिन, राज्य की जेलों में बंद पाकिस्तानी कैदियों का क्या होगा? क्या उन्हें वापस पाकिस्तान भेजा जायेगा? जेल विभाग में इसे लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है. पता चला है कि राज्य की जेलों में 6-7 पाकिस्तानी कैदी हैं, जेल विभाग उनके प्रति अतिरिक्त सतर्क है. क्या सरकारी जेलों में कैद पाकिस्तानी नागरिकों को वापस उनके देश भेजा जायेगा? इस मामले में जेल अधिकारियों की दो राय सामने आयी हैं.

गौरतलब है कि गत 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने पहलगांव में हिंदू पर्यटकों पर चुन-चुनकर हमला किया था. इसमें 26 लोग मारे गये थे, जिनमें तीन बंगाल के थे. इसके बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश में वापस लौटने का आदेश दिया है, हालांकि, भारतीय जेलों में कैद पाकिस्तानी नागरिकों के संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version