सरकारी मेडिकल कॉलेज में चल रहा अवैध निजी कोचिंग सेंटर
महानगर के एनआरएस मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी विभाग के ऑडिटोरियम में एक निजी मेडिकल कोचिंग सेंटर अवैध रूप से संचालित हो रहा है. यह कोचिंग सेंटर नीट-पीजी की तैयारी करने वाले छात्रों को एक वर्ष की कोचिंग के लिए 60,000 से 65,000 तक शुल्क लेता है. चौंकाने वाली बात यह है कि यह कोचिंग सेंटर बिना स्वास्थ्य विभाग की अनुमति के चल रहा है.
By BIJAY KUMAR | June 7, 2025 10:43 PM
कोलकाता.
महानगर के एनआरएस मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी विभाग के ऑडिटोरियम में एक निजी मेडिकल कोचिंग सेंटर अवैध रूप से संचालित हो रहा है. यह कोचिंग सेंटर नीट-पीजी की तैयारी करने वाले छात्रों को एक वर्ष की कोचिंग के लिए 60,000 से 65,000 तक शुल्क लेता है. चौंकाने वाली बात यह है कि यह कोचिंग सेंटर बिना स्वास्थ्य विभाग की अनुमति के चल रहा है.
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि एनआरएस मेडिकल कॉलेज में कोचिंग चलाने की अनुमति किसने दी. आरजी कर के स्टूडेंट काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अमृत आर्य ने दावा किया कि कोचिंग सेंटर से मिलने वाला फंड लाभदायक नहीं है और उन्होंने माइक्रोबायोलॉजी विभाग को डिजिटल माइक्रोस्कोप दिये हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज प्रबंधन की अनुमति से ही कोचिंग चलायी जा रही है. हालांकि, एनआरएस मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल इंदिरा दे पाल इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है