सॉल्टलेक में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ मालिक समेत तीन को पुलिस ने पकड़ा

सॉल्टलेक सेक्टर फाइव इलाके में स्थित इमेजिन टेक पार्क बिल्डिंग में चल रहे एक फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करती हुई पुलिस ने उसके मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान कॉल सेंटर से करीब 58.30 लाख रुपये भी बरामद किये गये.

By BIJAY KUMAR | March 26, 2025 11:14 PM
feature

कोलकाता.

सॉल्टलेक सेक्टर फाइव इलाके में स्थित इमेजिन टेक पार्क बिल्डिंग में चल रहे एक फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करती हुई पुलिस ने उसके मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान कॉल सेंटर से करीब 58.30 लाख रुपये भी बरामद किये गये. इसके अलावा, कॉल सेंटर के मालिक अविनाश जायसवाल के चिनार पार्क स्थित घर पर भी छापेमारी की गयी, जहां से नौ लाख 48 हजार रुपये बरामद किये गये. इस तरह कुल 67.78 लाख कैश बरामद किया गया. इसके अलावा उस फर्जी कॉल सेंटर से दर्जनों मोबाइल फोन, छह लैंडलाइन फोन, कई लैपटॉप व कंप्यूटर, नोट काउंटिंग मशीन समेत अन्य दस्तावेज बरामद किये गये.

पूछताछ में पता चला है कि ये लोग गत तीन महीने से उक्त फजी्र कॉल सेंटर के जरिये ठगी का धंधा चला रहे थे. अविनाश मूल रूप से बड़तला में रहता है और उसका एक घर चिनार पार्क में भी है. इलेक्ट्रानिक्स कॉम्प्लेक्स थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

विदेशी नागरिकों को बनाते थे ठगी का शिकार :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version