कोलकाता. राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले ही सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों को अलर्ट कर दिया गया है. अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 71 लोग पश्चिम बंगाल में कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. इसी के साथ राज्य में अब तक कुल 693 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. दैनिक संक्रमण के मामले में बंगाल देश में चौथे स्थान पर है. प्रथम स्थान पर केरल है. वहां पिछले 24 घंटे में 144 लोग पॉजिटिव हुए हैं. दूसरे स्थान पर गुजरात है, जहां एक दिन में 105 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. कर्नाटक तीसरे स्थान पर है, जहां 24 घंटे में 78 लोग कोविड पॉजिटिव हुए हैं. बता दे कि कोरोना से देश में इस साल अब तक 65 लोगों की मौत हुई है. वहीं राज्य में अब तक कोरोना से एक महिला की मौत हुई है, जो हावड़ा जिले की रहनेवाली थी.
संबंधित खबर
और खबरें