आसनसोल में प्रभात खबर ने 754 विद्यार्थियों व उनके गुरुओं को किया सम्मानित

'मेधावी व प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मान व इन्हें गढ़नेवाले गुरुओं को प्रणाम' नारे के साथ 14वें वर्ष आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान

By SANDIP TIWARI | June 24, 2025 11:24 PM
an image

”मेधावी व प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मान व इन्हें गढ़नेवाले गुरुओं को प्रणाम” नारे के साथ 14वें वर्ष आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान और गुरु सम्मान कार्यक्रम में मंगलवार को आसनसोल क्षेत्र के 116 स्कूलों के 754 विद्यार्थियों व इनके गुरुओं को सम्मानित किया गया. जिसमें सीबीएसइ, आइसीएसइ और बंगाल बोर्ड व काउंसिल के 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा में विभिन्न स्कूलों के टॉपर तीन-तीन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. आसनसोल रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी, इसीएल के वित्त निदेशक मोहम्मद अंजार आलम, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, आसनसोल सदर के महकमा शासक विश्वजीत भट्टाचार्य व बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ महेंद्र प्रसाद कुशवाहा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. विद्यार्थी, उनके अभिभावक, शिक्षक और आमंत्रित अतिथियों सभी ने इस कार्यक्रम की भरपूर सराहना की.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version