सीढ़ियों के पास मृत मिले 78 वर्षीय वृद्ध

नेताजी नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ इलाके में सोमवार सुबह एक चार मंजिला मकान में अकेले रह रहे 78 वर्षीय वृद्ध आशुतोष दास अपने घर के प्रवेश द्वार पर सीढ़ियों के पास मृत पाये गये.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 10, 2025 2:39 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता नेताजी नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ इलाके में सोमवार सुबह एक चार मंजिला मकान में अकेले रह रहे 78 वर्षीय वृद्ध आशुतोष दास अपने घर के प्रवेश द्वार पर सीढ़ियों के पास मृत पाये गये. उनकी मौत हत्या है या शारीरिक बीमारी के कारण हुई है, यह अभी रहस्य बना हुआ है. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आशुतोष दास साड़ी और कपड़े की प्रिंटिंग के व्यापार से जुड़े थे. अधिक उम्र के कारण वह अपनी चार मंजिला इमारत में अकेले रहते थे. हाल ही में उनकी पत्नी का निधन हो गया था. उनका एक बेटा दिल्ली में काम करता है और एक बेटी ऑस्ट्रेलिया में रहती है, जिन्हें घटना की सूचना दे दी गयी है. पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि आशुतोष दास के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति थी. इसके बावजूद उनके घर में कोई नौकर या केयरटेकर नहीं था. वह अपना काम खुद करते थे और आसपास के लोगों से ज्यादा संपर्क नहीं रखते थे. वह अक्सर घर का दरवाजा बंद रखते थे और उनके घर कोई आता-जाता नहीं था. उन्हें आखिरी बार शुक्रवार को देखा गया था. आसपास के लोगों ने दी थी पुलिस को सूचना : सोमवार को आसपास के लोगों को आशुतोष दास के घर से तेज दुर्गंध महसूस हुई, जिससे स्थानीय लोग परेशान हो गये. उन्होंने नेताजी नगर थाने को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया. अंदर उन्हें प्रवेश द्वार के पास सीढ़ियों के नीचे आशुतोष का शव पड़ा मिला. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मौत लगभग दो दिन पहले हुई थी, जिसके कारण शव सड़ने लगा था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version