सीमावर्ती क्षेत्रों से 89.4 किलो गांजा हुआ जब्त

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने उत्तर 24 परगना और नदिया में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तस्करी कर बांग्लादेश ले जाया जा रहा करीब 89.4 किलोग्राम गांजा जब्त किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 24, 2025 1:14 AM
an image

कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने उत्तर 24 परगना और नदिया में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तस्करी कर बांग्लादेश ले जाया जा रहा करीब 89.4 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि बल ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को सीमा के पास संदिग्ध रूप से घूम रहे चार-पांच लोगों को रोकने की कोशिश की. वे कुछ बोरे छोड़ कर भाग गये और तलाशी के दौरान बीएसएफ की 143वीं बटालियन के जवानों ने अमुदिया सीमा चौकी के पास 56 किलोग्राम गांजा बरामद किया. एक अन्य अभियान के दौरान, बीएसएफ जवानों ने 11वीं बटालियन की बोरीपोता और रानीनगर सीमा चौकियों से 28.4 किलोग्राम गांजा और 32वीं बटालियन की गेदे सीमा चौकी से पांच किलोग्राम प्रतिबंधित सामग्री जब्त की. उन्होंने बताया कि जब्त की गयी सामग्री को आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं के बाद संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version