भूख से बिलखते बच्चे को बेबस मां ने नदी में फेंका

जलपाईगुड़ी जिले के मैनागुड़ी प्रखंड में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 1, 2025 2:13 AM
feature

जलपाईगुड़ी जिले के मैनागुड़ी प्रखंड की है घटना

महिला का पति है बेरोजगार, घर में खाने के लाले पड़े

जलपाईगुड़ी जिले के मैनागुड़ी प्रखंड में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. पति के बेरोजगार होने और घर में खाने के लाले पड़े होने से परेशान एक मां ने अपने डेढ़ साल के बच्चे को भूख से रोते देख तीस्ता नदी में फेंक दिया. हालांकि, वहां मौजूद ग्रामीणों ने बच्चे को बचा लिया. यह घटना मैनागुड़ी के मोरीचबाड़ी इलाके में हुई. जानकारी के अनुसार, बिपुल बावली पेशे से बढ़ई है, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से उसे कोई काम नहीं मिल रहा था. घर में खाने-पीने की दिक्कत थी और उनकी पत्नी सीमा बावली के लिए दो बच्चों (तीन साल की बेटी और डेढ़ साल का बेटा) का पेट भरना मुश्किल हो रहा था. सोमवार की सुबह जब बिपुल काम की तलाश में घर से निकला, तो सीमा घर पर बच्चों के साथ अकेली थी. डेढ़ साल का बच्चा सुबह से भूख से रो रहा था. बच्चे की हालत और अपनी बेबसी देख सीमा ने उसे तीस्ता नदी में फेंकने का भयावह कदम उठाया. गनीमत रही कि घटना के समय कुछ ग्रामीण नदी किनारे मौजूद थे, जिन्होंने तुरंत बच्चे को बचाया. ग्रामीणों ने सीमा को पकड़कर उससे पूछताछ की. सीमा ने बताया कि बिपुल को दो-तीन हफ्ते से काम नहीं मिल रहा था, जिससे घर में खाने की भारी कमी हो गयी थी. बच्चे के लगातार रोने से पति-पत्नी के बीच भी अक्सर कहासुनी होती रहती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version