भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र कारतूस व नकदी बरामद

उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह के रिजेंट पार्क इलाके में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग के अधिकारियों और रहड़ा थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर एक घर से भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र और कारतूस बरामद किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 5, 2025 2:07 AM
an image

प्रतिनिधि, बैरकपुर

उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह के रिजेंट पार्क इलाके में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग के अधिकारियों और रहड़ा थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर एक घर से भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र और कारतूस बरामद किया है.

एक सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार सुबह प्रतिभा मंजिल नाम के आलीशान अपार्टमेंट में अभियान चलाया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम लिटन उर्फ मधुसूदन मुखर्जी है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके से 15 आग्नेयास्त्र और लगभग 1,000 राउंड कारतूस बरामद किये हैं. घटना की खबर फैलते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया. लोगों ने कहा कि वे यहां लंबे समय से रह रहे हैं. लेकिन ऐसा कुछ यहां हो रहा है, इसकी भनक तक नहीं लगी. पुलिस ने हथियार बनाने की सामग्री व लाखों रुपये नकद भी जब्त किये हैं. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतने हथियार और कारतूस यहां कैसे पहुंचे. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version