प्रेमिका को खुश करने के लिए कर्ज में डूबता चला गया शख्स

डोमजूर थाना अंतर्गत शरतपल्ली इलाके में कर्ज से परेशान होकर बेटे के साथ मां और दिव्यांग बहन ने भी कीटनाशक खाकर खुदकुशी कर ली थी.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 12, 2025 12:39 AM
an image

कीटनाशक खाकर मां व बहन के साथ दे दी थी जान

संवाददाता, हावड़ा.

डोमजूर थाना अंतर्गत शरतपल्ली इलाके में कर्ज से परेशान होकर बेटे के साथ मां और दिव्यांग बहन ने भी कीटनाशक खाकर खुदकुशी कर ली थी. मृतकों की शिनाख्त शेफाली घोरई (65), शुभमय घोरई (45) और संगीता घोरई (42) के रूप में हुई थी. पुलिस ने बताया कि शुभमय पीडब्ल्यूडी विभाग में ठेका पर कार्यरत था. उसका एक स्थानीय युवती के साथ प्रेम संबंध था.

आर्थिक तंगी के बावजूद वह अपनी प्रेमिका को कीमती तोहफे खरीद कर देता था. इसके लिए उसने कई लोगों से कर्ज लिया था. तोहफा देने के अलावा वह उसे रुपये भी देता था. बताया जा रहा है कि प्रेमिका को खुश करने के चक्कर में उसने लाखों रुपये का कर्ज ले लिया था. हाल के दिनों में कर्ज देने वाले लोग उसके घर पहुंचने लगे थे. इसे लेकर मां और बेटे के बीच कलह शुरू हो गयी. मां अपने बेटे की हरकतों से बेहद परेशान थी. शनिवार को भी कुछ लोग रुपये के लिए उसके घर पहुंचे थे. दरवाजा खटखटाने पर किसी ने दरवाजा नहीं खोला. पुलिस को आशंका है कि इसी से परेशान होकर पहले शुभमय ने और बाद में मां और बहन ने कीटनाशक पी होगी. शाम को शुभमय की मौसी उसके घर पहुंची. दरवाजा नहीं खोलने पर पुलिस को खबर दी गयी. पुलिस दरवाजा तोड़ कर अंदर गयी. तीनों फर्श पर अचेत हालत में पड़े थे. तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version