बड़ाबाजार में लगा महा रक्तदान शिविर, 2086 लोगों ने डोनेट किया ब्लड

सेवा और समर्पण के पर्याय बन चुके उद्यमी एवं समाजसेवी बनवारीलाल सोती की 50 वर्षों की समाजसेवा की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए रविवार को एक भव्य महा रक्तदान शिविर लगाया गया.

By SANDIP TIWARI | June 22, 2025 11:06 PM
an image

कोलकाता. सेवा और समर्पण के पर्याय बन चुके उद्यमी एवं समाजसेवी बनवारीलाल सोती की 50 वर्षों की समाजसेवा की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए रविवार को एक भव्य महा रक्तदान शिविर लगाया गया. इस शिविर में 2086 लोगों ने रक्तदान कर महानगर में नया इतिहास रच दिया. समाजसेवी राज कुमार व्यास ने इस आयोजन को कोलकाता के सामाजिक सेवा इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय बताया, जो बिन्नानी भवन में संपन्न हुआ. आयोजकों ने बताया कि शिविर में रक्तदान के लिए 2400 से अधिक नागरिकों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन सीमित समय और संसाधनों के कारण कई लोगों को बिना रक्तदान किए लौटना पड़ा. इसके बावजूद 2086 यूनिट रक्त का संग्रह अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गया. रक्तदान कार्यक्रम में पहुंचीं राज्य की कैबिनेट मंत्री डॉ शशि पांजा ने इसे जीवन रक्षार्थ महायज्ञ की संज्ञा दी. उन्होंने बनवारीलाल सोती को इस प्रेरक पहल के लिए बधाई दी और इस अभूतपूर्व आयोजन के लिए जेठमल रंगा और राजकुमार व्यास का आभार व्यक्त किया. मेयर परिषद सदस्य देवाशीष कुमार ने कहा कि ऐसा रक्तदान शिविर कम ही देखने मिलता है. इस आयोजन का हर भागीदार बधाई का पात्र है. विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष किशन गोस्वामी ने बताया कि इस अवसर पर आयोजकों को पंडित शंभू शरण लाटा, श्रीकांत शर्मा बालव्यास और शिव किशन किराड़ू जैसे मनीषियों का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ. इस बड़े आयोजन के लिए भारतीय सेना, पश्चिम बंगाल सरकार, और कुल आठ ब्लड बैंकों की मदद से रक्त संग्रह की व्यवस्था की गयी थी. राजस्थान ब्राह्मण संघ की अध्यक्ष दुर्गा व्यास ने सभी सहयोगी संस्थाओं, रक्तदाताओं और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया. यह जानकारी अनुपम शर्मा ने दी.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version