अपहृत व्यवसायी को पुलिस ने चार घंटे में छुड़ाया, पांच आरोपी अरेस्ट

भवानीपुर थाना पुलिस ने नेताजी भवन मेट्रो स्टेशन के पास से अपहृत हुए एक व्यवसायी को शिकायत दर्ज होने के महज तीन से चार घंटों के भीतर सुरक्षित बचा लिया. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

By BIJAY KUMAR | May 31, 2025 11:11 PM
an image

कोलकाता.

भवानीपुर थाना पुलिस ने नेताजी भवन मेट्रो स्टेशन के पास से अपहृत हुए एक व्यवसायी को शिकायत दर्ज होने के महज तीन से चार घंटों के भीतर सुरक्षित बचा लिया. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

पुलिस ने बताया कि दक्षिण 24 परगना के कुलपी इलाके की तापसी मजूमदार ने गत शुक्रवार को भवानीपुर थाने में अपने पति तिमिर कांति मजूमदार के अपहरण की शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ अज्ञात लोगों ने 28 मई को नेताजी भवन मेट्रो स्टेशन के पास से उनके पति का अपहरण कर लिया और पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी.

उससे मिली जानकारी के आधार पर, पुलिस ने राजा एससी मल्लिक रोड इलाके में एक बहुमंजिली इमारत की 12वीं मंजिल पर अभियान चलाकर अपहृत व्यक्ति को सकुशल अपहर्ताओं के चंगुल से बचा लिया. मौके से ही पांचों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version