खड़गपुर. झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लभपुर इलाके में स्वर्णरेखा नदी के जगन्नाथ घाट पर स्नान करते समय एक छात्र शुभजीत खामरी (15) नदी में डूबकर लापता हो गया. वह कुड़चामोड़ इलाके का निवासी और नौवीं कक्षा का छात्र है. वहीं, नदी में डूब रहे एक अन्य बच्चे को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया. जानकारी के अनुसार, शुभजीत अपने कुछ दोस्तों के साथ स्वर्णरेखा नदी में नहाने गया था. हाल ही में हुई तेज बारिश के कारण नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. उफान से भरी नदी में स्नान करते समय शुभजीत और एक अन्य बच्चा अचानक डूबने लगे. पास ही स्नान कर रहे ग्रामीणों ने दूसरे बच्चे को तो बचा लिया, लेकिन शुभजीत नदी में लापता हो गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. नाव से लापता छात्र की तलाश जारी है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि नदी तट से अवैध तरीके से बालू निकाले जाने के कारण बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं, जिसकी वजह से लगातार ऐसे हादसे हो रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें