दक्षिण 24 परगना के बासंती में दिल दहलाने वाली घटना मौके पर पहुंची पुलिस, तो आरोपी ने कर दिया आत्मसमर्पण कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के बासंती थाना क्षेत्र के भरतगढ़ इलाके में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक एक हाथ में धारदार हथियार और दूसरे हाथ में अपनी भाभी का कटा सिर लेकर सड़क पर घूमता देखा गया. इस भयावह दृश्य को देखकर राहगीर दहशत में आ गये. युवक अपनी भाभी का कटा सिर लेकर पुलिस थाने की ओर बढ़ रहा था कि तभी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस को देखते ही युवक ने आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी युवक की पहचान विमल मंडल के रूप में हुई है, जबकि मृतका का नाम सखी मंडल (सती) है. पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुट गयी है और हर पहलू से जुड़े तथ्यों का पता लगा रही है. सूत्रों के अनुसार, मृतका सखी के पति गीरेन का कुछ महीने पहले ही निधन हो चुका है. उसे एक बेटा और एक बेटी है. बेटी शादीशुदा है, जबकि बेटा सोनारपुर इलाके में रहता है. गीरेन की मौत के बाद से ही विमल का अपनी भाभी सखी के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था, क्योंकि दोनों के मकान आसपास ही हैं. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह सखी अपने घर के पास मौजूद पेड़ से आम तोड़ रही थी. आशंका जतायी जा रही है कि इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और आरोपी विमल ने सखी का सिर धड़ से अलग कर दिया. घटना के बाद आरोपी कटा सिर लेकर सड़क पर आगे बढ़ने लगा, जिससे आसपास के लोग और राहगीर बुरी तरह डर गये. पुलिस ने कटे हुए सिर और शरीर के अलग हिस्से को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही वारदात में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार भी जब्त कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ जारी है. एसडीपीओ राम कुमार मंडल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले के हर पहलुओं की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें