हल्दिया. ऑनलाइन ठगी के आरोप में छत्तीसगढ़ थाने की पुलिस ने गुरुवार को एगरा से एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम शंकर बारुई (32) है. वह एगरा ब्लॉक-दो के बाथुआड़ी ग्राम पंचायत के दक्षिण चौमुख गांव का निवासी है. बताया जा रहा है कि वर्ष 2023 में छत्तीसगढ़ के तेलीबांध इलाके में रहनेवाले एक व्यवसायी से ऑनलाइन ठगी की घटना हुई. उसके बैंक खाते से ऑनलाइन आठ लाख रुपये ट्रांसफर कर लिया गया था. उक्त मामले की जांच में पुलिस को बारुई का पता चला. गुरुवार को तड़के एगरा थाने की पुलिस के सहयोग से छत्तीसगढ़ पुलिस ने आरोपी को उसके आवास से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि प्रीतम ऋषि ने उसका मोबाइल फोन व्यवहार किया था.
संबंधित खबर
और खबरें