कोलकाता. मोबाइल चोर होने के संदेह में एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गयी. मारते – मारते हुए युवक का सिर दीवार से टकरा दिया. इस हमले में युवक बेहोश हो गया. बीच बचाव आयी युवक की मां को भी चोट लगी है. उन्होंने इंटाली थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार सुबह की है. सुबह-सुबह साउथ सियालदह इलाके के एक निवासी का मोबाइल फोन चोरी हो गया था. उस युवक के तीन दोस्त इलाके के एक गैराज के पास मोबाइल फोन की तलाश कर रहे थे. इसी बीच उन तीनों की नजर इस युवक पर पड़ी. मोबाइल चोर होने के संदेह में इस युवक की लात-जूते से जमकर पिटाई कर दी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें