मोबाइल चोर के संदेह में युवक की पिटाई बचाने में मां भी जख्मी

मोबाइल चोर होने के संदेह में एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गयी. मारते - मारते हुए युवक का सिर दीवार से टकरा दिया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 22, 2025 1:42 AM
feature

कोलकाता. मोबाइल चोर होने के संदेह में एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गयी. मारते – मारते हुए युवक का सिर दीवार से टकरा दिया. इस हमले में युवक बेहोश हो गया. बीच बचाव आयी युवक की मां को भी चोट लगी है. उन्होंने इंटाली थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार सुबह की है. सुबह-सुबह साउथ सियालदह इलाके के एक निवासी का मोबाइल फोन चोरी हो गया था. उस युवक के तीन दोस्त इलाके के एक गैराज के पास मोबाइल फोन की तलाश कर रहे थे. इसी बीच उन तीनों की नजर इस युवक पर पड़ी. मोबाइल चोर होने के संदेह में इस युवक की लात-जूते से जमकर पिटाई कर दी गयी.

इधर, यह खबर सुनते ही रात को युवक की मां घर से बाहर आ गयी. उन्होंने बेटे को बचाने की काफी कोशिश की. इस दौरान उसे भी चोट लग गयी. उसके शोर मचाकर मदद मांगने पर लोगों ने मां-बेटे को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. युवक का इलाज जारी है. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. पुलिस उन्हें तलाश रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version