बैरकपुर. 9 अगस्त 2025 को आरजीकर अस्पताल में महिला जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना को एक साल हो जायेंगे. पीड़िता के माता-पिता एक बार फिर विरोध रैली करते हुए सड़कों पर उतरेंगे. अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग को लेकर रविवार की शाम अभय मंच द्वारा एक मशाल जुलूस निकाला गया, यह जुलूस पानीहाटी विधानसभा क्षेत्र के नाटागढ़ में पीड़िता के घर के सामने से शुरू हुआ और एचबी टाउन, अमरावती चौराहे से होते हुए सोदपुर ट्रैफिक मोड़ तक गया. इसमें अभया (मृतका का बदला नाम) के माता-पिता, प्रख्यात डॉक्टर तमोनस चौधरी, डॉ सुवर्ण गोस्वामी और अन्य लोग शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें