संवाददाता, गयाजी
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना के एक साल बीत जाने के बाद भी उसके माता-पिता इंसाफ के लिए गुहार लगा रहे हैं. पीड़िता ‘अभया’ के माता-पिता ने गयाजी में विष्णुपद, देवघाट और अक्षयवट में अपनी बेटी की आत्मा की शांति और मोक्ष प्राप्ति की कामना को लेकर विधिपूर्वक पिंडदान, श्राद्धकर्म और तर्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब से घटना हुई है, वे लोग न्याय की मांग को लेकर गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अब तक न्याय नहीं मिला है. सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. जब तक दोषी को सजा नहीं मिल जाती, तब तक बेटी की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी.
गौरतलब है कि नौ अगस्त 2024 को यह घटना अस्पताल में ही हुई थी. इस घटना से काफी आक्रोश फैला और देशव्यापी विरोध प्रदर्शन हुए. मामले में गिरफ्तार सिविक वॉलिंटियर संजय राय को उम्रकैद की सजा सुनायी गयी है. डॉक्टरों के संगठन ने एक बार फिर से इंसाफ की मांग को लेकर सड़क पर उतरने की घोषणा की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है