Abhishek Banerjee : अभिषेक बनर्जी ने केन्द्र पर किया तंज कहा, यह जीरो वारंटी वाला विफल बजट
Abhishek Banerjee : अभिषेक बनर्जी ने कहा, शुभेंदु अधिकारी ने कहा वह आज साबित हो गया है. अभिषेक बनर्जी ने बाद में ‘एक्स’ पर लिखा, यह बजट एक विफल सरकार की विफल वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया शून्य वारंटी वाला पूरी तरह से विफल बजट है.
By Shinki Singh | July 23, 2024 6:12 PM
Abhishek Banerjee : तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, कुल नतीजा सिफर है, क्योंकि बंगाल को लगातार प्रताड़ित और वंचित किया जा रहा है. आपने देखा है कि कैसे बंगाल को इस भाजपा सरकार द्वारा लगातार वंचित रखा गया है. क्या बंगाल से 12 भाजपा सांसदों के चुने जाने का कोई सकारात्मक परिणाम हुआ ? उन्होंने बंगाल के भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी की इस टिप्पणी का जिक्र किया कि जो हमारे साथ है, हम उनके साथ हैं. अभिषेक बनर्जी ने कहा, शुभेंदु अधिकारी ने कहा वह आज साबित हो गया है. अभिषेक बनर्जी ने बाद में ‘एक्स’ पर लिखा, यह बजट एक विफल सरकार की विफल वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया शून्य वारंटी वाला पूरी तरह से विफल बजट है.
This BUDGET is a complete failure with ZERO WARRANTY, presented by a FAILED FINANCE MINISTER OF A FAILED GOVERNMENT. Instead of tackling urgent issues like unemployment, rising prices and growing inflation, the BJP has crafted a budget to bribe its coalition partners and buy time…
आंध्र प्रदेश और बिहार को खुश रखने वाला बजट : अभिषेक बनर्जी
अभिषेक बनर्जी ने कहा, उन्होंने केवल अपनी सरकार बचाने के लिए बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष पैकेज आवंटित किए हैं. हमें किसी भी राज्य को कुछ भी आवंटित किए जाने से कोई समस्या नहीं है, लेकिन बंगाल को वंचित क्यों रखा जाना चाहिए ? बंगाल ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाई है लेकिन उसी बंगाल को वंचित रखा गया है और लोग निश्चित रूप से इसका फिर करारा जवाब देंगे. बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई और बढ़ती मुद्रास्फीति जैसे जरूरी मुद्दों से निपटने के बजाय भाजपा ने अपने गठबंधन सहयोगियों को रिश्वत देने के लिए बजट तैयार किया है ताकि सरकार के गिरने को टाला जा सके.
बजट देश के मूल मुद्दों से निपटने में विफल रहा : कुणाल घोष
तृणमूल के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने ‘एक्स’ पर लिखा, इस बजट को केंद्रीय बजट नहीं कहा जाना चाहिए. यह आंध्र प्रदेश और बिहार को खुश रखने वाला बजट है. यह अपनी कुर्सी बचाने और कुछ अन्य को खुश रखने के लिए लाया गया बजट है. घोष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल की उपेक्षा करने और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रशासन द्वारा शुरू की गई सफल सामाजिक कल्याण योजनाओं की नकल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बजट देश के मूल मुद्दों से निपटने में विफल रहा और केवल आंकड़ों में हेरफेर किया गया एवं बयानबाजी की गई.
भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य समिक भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्रीय बजट पूरे पूर्वी क्षेत्र के विकास को गति देगा, जिसका बंगाल भी एक हिस्सा है. भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘यह बजट विकासोन्मुखी है और इसका उद्देश्य पूरे पूर्वी क्षेत्र में आर्थिक विकास और बुनियादी ढांचे के विकास को गति देना है, जिसका हिस्सा बंगाल भी है. केवल तृणमूल ही इसे देख नहीं पा रही.