2026 में राज्य से भाजपा का सूपड़ा होगा साफ : अभिषेक

श्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की ओर से सोमवार को धर्मतला स्थित विक्टोरिया हाऊस के समीप ‘शहीद दिवस’ की सभा में तृणमूल सांसद सह राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भी भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए उसे ‘बांग्ला-विरोधी’ पार्टी करार दिया और आरोप लगाया कि भाजपा बंगालियों को डिटेंशन केंद्र में भेजना चाहती है.

By BIJAY KUMAR | July 21, 2025 11:25 PM
an image

कोलकाता

. पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की ओर से सोमवार को धर्मतला स्थित विक्टोरिया हाऊस के समीप ‘शहीद दिवस’ की सभा में तृणमूल सांसद सह राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भी भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए उसे ‘बांग्ला-विरोधी’ पार्टी करार दिया और आरोप लगाया कि भाजपा बंगालियों को डिटेंशन केंद्र में भेजना चाहती है. उन्होंने यह भी दावा किया कि 2026 के बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा को चुनावी तौर पर ‘डिटेंशन केंद्र’ में भेज दिया जायेगा और राज्य से उसका सूपड़ा साफ हो जायेगा. श्री बनर्जी ने कहा, ‘‘भाजपा बंगालियों को डिटेंशन केंद्र में ले जाना चाहती है. मैं उन्हें साफ-साफ बता देना चाहता हूं कि 2026 में राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव के बाद हम आपको ही डिटेंशन केंद्र में भेज देंगे. भाजपा लगातार बंगालियों को उनकी मातृभाषा बोलने के कारण निशाना बनाती रही है.” उन्होंने पूछा, ‘हम बांग्ला भाषा बोलते हैं, सिर्फ इसलिए हमें निशाना बनाया जा रहा है. भाजपा असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा सरमा के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती? असम में बांग्ला भाषियों पर लगातार हमले हो रहे हैं. यह उनका असली रंग दिखाता है.’

10 माह बाद ””जय बांग्ला”” बोलेंगे भाजपा नेता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version