आइएनए मेमोरियल भी गये
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को सिंगापुर में रामकृष्ण मिशन और आइएनए मेमोरियल का दौरा किया. श्री बनर्जी ने इस दिन ”एक्स” पर पोस्ट किया : सिंगापुर के एस्प्लेनेड पार्क में आइएनए मेमोरियल में मैंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद किया, जो एक महान राजनेता, निडर देशभक्त और भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई में एक निर्णायक व्यक्ति थे. आइएनए को श्रद्धांजलि देने वाला स्मारक, वर्तमान में सिंगापुर में महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से पहले जीर्णोद्धार के अधीन है, इसलिए, मैंने बाहर से ही अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस क्षण ने मेरे भीतर गहरी भावनाएं जगा दीं, जो नेताजी जैसे क्रांतिकारियों के नेतृत्व में वीरतापूर्ण संघर्षों की एक मार्मिक याद है.
उन्होंने यह भी कहा : मुझे सिंगापुर में रामकृष्ण मिशन का दौरा करने का भी सौभाग्य मिला, जो एक आध्यात्मिक और मानवीय संस्थान है. श्री रामकृष्ण, मां शारदा देवी और स्वामी विवेकानंद के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाता है. उनकी शिक्षाएं और ज्ञान हमेशा मेरे जीवन में मार्गदर्शक प्रकाश रहे हैं.
भारतीय सांसदों की विदेश यात्रा एक शक्तिशाली अनुस्मारक के रूप में कार्य करती है कि आतंक के खिलाफ लड़ाई एक गहरे नैतिक उद्देश्य में निहित है. हम शांति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ रहें और उन मूल्यों को बनाए रखने में दृढ़ रहें, जो लंबे समय से हमारी सभ्यता को परिभाषित करते रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है