सुदीप बनर्जी की जगह लोस में तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल के नेता होंगे अभिषेक

तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को सोमवार को लोकसभा में संसदीय दल का नेता नामित किया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 5, 2025 2:06 AM
an image

पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने वर्चुअल बैठक में की घोषणा

संवाददाता, कोलकाता

सुदीप बनर्जी को उनके खराब स्वास्थ्य के कारण इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है. सुदीप पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे हैं. मौजूदा संसदीय सत्र में वह एक दिन भी संसद में नहीं दिखे. सोमवार को ममता बनर्जी ने सांसदों के साथ एक वर्चुअल मीटिंग की. मीटिंग में सुदीप भी जुड़े थे. सूत्रों के मुताबिक, सुदीप बंद्योपाध्याय ने मुख्यमंत्री से कहा कि यदि वह चाहें तो मंगलवार से वह संसद जा सकते हैं. लेकिन मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि पूरी तरह ठीक होकर ही वह संसद जायें. अब से अभिषेक लोकसभा में पार्टी के नेता होंगे. अभिषेक तय करेंगे कि कौन किस मुद्दे पर और कब बोलेगा. वह सुश्री बनर्जी को अंतिम सूची दिखायेंगे.

ममता बनर्जी ने यह भी घोषणा की कि काकोली घोष दस्तीदार निचले सदन में सांसदों के बीच दिन-प्रतिदिन के समन्वय की प्रभारी होंगी. जानकारी के अनुसार, ममता बनर्जी ने बैठक में कहा: राज्यसभा का काम अच्छा चल रहा है, लेकिन लोकसभा सदस्यों का प्रदर्शन उम्मीद से कम रहा है. सुदीप बनर्जी अस्वस्थ हैं और सौगत राय भी. वरिष्ठ नेताओं की अनुपस्थिति में समन्वय चरमरा गया है. तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा: नेतृत्व को संसद में और अधिक सक्रिय उपस्थिति की आवश्यकता महसूस हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version