तृणमूल नेताओं के साथ आठ को अभिषेक की वर्चुअल बैठक

गत मार्च महीने में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मतदाता सूची में संशोधन को लेकर नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक की थी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 1, 2025 1:23 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

गत मार्च महीने में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मतदाता सूची में संशोधन को लेकर नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक की थी. मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण को लेकर अभिषेक बनर्जी ने फिर से पार्टी नेताओं के साथ बैठक बुलायी है. यह बैठक आठ अगस्त को शाम चार बजे से शुरू होगी.

तृणमूल सूत्रों के अनुसार पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों, सांसदों, विधायकों, नगर निगम के मेयर, नगरपालिका चेयरमैन, जिला परिषद के सभी सदस्यों व पंचायत समिति के अध्यक्षों को बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है. इसके अलावा पार्टी के शाखा संगठनों के अध्यक्षों, पार्टी की राज्य समिति के सभी सदस्यों और कोलकाता नगर निगम के सभी पार्षदों को भी इसमें शामिल होने के लिए कहा गया है.

बीरभूम और उत्तर कोलकाता कोर कमेटी के सभी सदस्यों को भी बुलाया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आठ अगस्त को होने वाली वर्चुअल मीटिंग में चार हजार से ज्यादा नेता शामिल होंगे.

बीरभूम के अपने हालिया दौरे पर मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पार्टी नेताओं को कई बार सार्वजनिक रूप से संदेश दिया है कि उन्हें मतदाता सूची में संशोधन पर ध्यान केंद्रित करना होगा. तृणमूल सूत्रों के अनुसार अभिषेक उस कार्य की प्रक्रिया पर निर्देश देंगे. बैठक में बूथ स्तर पर अभियान की तैयारी की योजना से लेकर स्थानीय स्तर पर जनसंपर्क को बेहतर बनाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम की भी घोषणा की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version