विस सत्र के समय एसी हुई खराब, कई तृणमूल कांग्रेस विधायकों ने छोड़ा सदन

यह घटना उस समय हुई, जब विपक्ष के नेता शभेंदु अधिकारी क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट संशोधन बिल पर अपना वक्तव्य रख रहे थे.

By GANESH MAHTO | June 18, 2025 12:04 AM
an image

सदन के सभी 13 दरवाजों को दिन में कार्यवाही चलने तक खोल कर रखा गया कोलकाता. राज्य विधानसभा में मंगलवार को एक अभूतपूर्व घटना में सत्र चलने के दौरान अचानक सदन का केंद्रीयकृत एयर कंडीशनिंग सिस्टम (एसी) फेल हो गया. यह घटना उस समय हुई, जब विपक्ष के नेता शभेंदु अधिकारी क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट संशोधन बिल पर अपना वक्तव्य रख रहे थे. एसी के खराब होने से सदन में मौजूद विधायकों और कर्मचारियों को घुटन की शिकायत होने लगी. घुटन व गर्मी के कारण सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की विधायक नयना बंद्योपाध्याय और विधायक व अभिनेत्री लवली मैत्रा सदन छोड़ कर बाहर निकल गयीं. कई अन्य विधायक भी सदन में इस मुद्दे पर एकदूसरे से बातचीत करते दिखे. बताया जा रहा है कि सदन के भीतर मौजूद दोनों सेंट्रलाइज्ड एसी एक साथ खराब हो गयी, जिससे यह स्थिति पैदा हुई और चारों तरफ से बंद विशाल सदन हाल में गर्मी के अहसास के चलते सदस्य असहज महसूस करने लगे. जब यह वाकया हुआ, उस समय आसन पर डिप्टी स्पीकर आशीष बनर्जी मौजूद थे. एसी खराब होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए तत्काल सदन के सभी 13 दरवाजों को खोलने का निर्देश दिया ताकि ताजी हवा भीतर आ सके और घुटन से राहत मिल सके. उनके निर्देश पर मार्शल ने सदन के सभी दरवाजों को खोल दिया और दिन में सदन की कार्यवाही चलने तक यह खुला रहा.यह घटना राज्य विधानसभा के इतिहास में एक दुर्लभ और अभूतपूर्व मानी जा रही है, क्योंकि इससे पहले कभी ऐसी स्थिति पैदा नहीं हुई, जब एसी खराब होने के चलते सदन के सभी दरवाजाें को खोलकर रखना पड़ा. घटना के बाद संबंधित विभाग को एसी मरम्मत के निर्देश दे दिये गये हैं. इधर, सदन में उपस्थित सत्तापक्ष व विपक्ष के कई विधायकों ने इस तकनीकी लापरवाही पर चिंता व्यक्त करते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए पुख्ता व्यवस्था की मांग की.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version