विधाननगर : डेढ़ साल की बच्ची के अपहरण मामले में आरोपी गिरफ्तार

विधाननगर पूर्व थाने की पुलिस ने डेढ़ साल की बच्ची के अपहरण के आरोप में शनिवार को प्रबीर बैरागी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 22, 2025 1:09 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता.

विधाननगर पूर्व थाने की पुलिस ने डेढ़ साल की बच्ची के अपहरण के आरोप में शनिवार को प्रबीर बैरागी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. प्रबीर विधाननगर दक्षिण थाना क्षेत्र के सुकांतनगर का निवासी है और पुलिस ने उसी के घर से बच्ची को बरामद किया. पुलिस के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स थाना क्षेत्र के नयापट्टी निवासी कार्तिक बाग ने शिकायत दर्ज करायी थी कि सुबह जब वह सॉल्टलेक सेक्टर फाइव मेट्रो स्टेशन के पास सड़क किनारे मजदूर के रूप में काम कर रहा था, तो उसकी डेढ़ साल की बेटी पास में ही मेट्रो स्टेशन के सामने थी. लगभग एक घंटे बाद जब कार्तिक वापस आया, तो देखा कि उसकी बच्ची वहां नहीं है. काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्ची नहीं मिली, तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी.

विधाननगर पूर्व थाना और निकटवर्ती इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाने की पुलिस ने मिलकर जांच शुरू की. इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये, जिसमें एक व्यक्ति बच्ची को उठाकर ले जाता हुआ दिखायी दिया. उस व्यक्ति की पहचान प्रबीर बैरागी के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस टीम ने सुकांतनगर स्थित प्रबीर के घर पर छापेमारी की. विधाननगर दक्षिण थाना और विधाननगर पूर्व थाने की पुलिस जब वहां पहुंची, तो प्रबीर घर पर नहीं मिला, लेकिन बच्ची को वहीं से बरामद कर लिया गया. बाद में पुलिस ने खोजबीन कर प्रबीर को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला है कि प्रबीर बच्ची के परिवार को पहले से जानता था. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि परिवार को जानने के बावजूद प्रबीर ने बच्ची को वापस करने का कोई प्रयास क्यों नहीं किया. पुलिस आरोपी से उसकी मंशा जानने के लिए पूछताछ कर रही है. विधाननगर पूर्व थाने की पुलिस ने प्रबीर के खिलाफ अपहरण की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version