तृणमूल उप प्रधान बिजन दास हत्याकांड में आरोपी दोषी करार

घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.

By GANESH MAHTO | July 30, 2025 1:22 AM
an image

बारासात कोर्ट ने गौतम दास को ठहराया दोषी, 31 जुलाई को सुनायी जायेगी सजा

बारासात.अशोकनगर के गुमा एक नंबर ग्राम पंचायत के तृणमूल उप प्रधान बिजन दास की गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में बारासात कोर्ट ने स्थानीय जमीन कारोबारी गौतम दास को दोषी ठहराया है. अदालत 31 जुलाई को सजा की घोषणा करेगी.

जन्मदिन की पार्टी में हुआ था हमला

दोनों के बीच पुराना विवाद

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि बिजन दास और गौतम दास के बीच पुरानी रंजिश थी. लंबे समय से मामला अदालत में लंबित था. मंगलवार को बारासात कोर्ट ने गौतम दास को दोषी करार देते हुए सजा का ऐलान 31 जुलाई को करने की घोषणा की. इस बीच, आरोपी गौतम दास का कहना है कि उसे राजनीतिक दबाव और पुलिस की साजिश के तहत फंसाया गया है. वहीं सरकारी वकील एस बसु ने कहा कि आरोपी अपनी बेगुनाही साबित करने की कोशिश कर सकते हैं, और चाहें तो हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version