नौकरी दिलाने के नाम पर 1.15 लाख की ठगी का आरोप

बनगांव के कुमुदिनी उच्च बालिका विद्यालय के एक क्लर्क वासुदेव सरदार पर अस्पताल में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 1.15 लाख रुपये लेने का आरोप लगा है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 19, 2025 2:49 AM
an image

बनगांव. बनगांव के कुमुदिनी उच्च बालिका विद्यालय के एक क्लर्क वासुदेव सरदार पर अस्पताल में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 1.15 लाख रुपये लेने का आरोप लगा है. पीड़ित युवती को ना ही नौकरी मिली और ना ही अपने रुपये. इसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. पीड़िता का आरोप है कि अस्पताल में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर अस्पताल में मेडिसिन अथवा ब्लड बैंक में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उससे पांच लाख रुपये की मांग की गयी थी. उसने किसी तरह से 1.15 लाख रुपये दिये. गत अगस्त में युवती ने पैसे दिये. इसके बाद उसका एनआरएस में फर्जी इंटरव्यू करवाया गया. जब युवती को संदेह हुआ, तो उसने नौकरी नहीं मिलने पर अंत में रुपये की मांग की, तो आरोपी ने रुपये देने से इनकार कर दिया. साथ ही आरोपी पर धमकी देने व गाली गलौज करने का आरोप लगा है. इसे लेकर पीड़िता ने अंत में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. पीड़िता का आरोप है कि वासुदेव सरदार और नील कमल दास ने मिलकर ठगी की है. इधर, स्कूल की प्रभारी इंद्रानी वकील सरकार ने बताया कि अगर कोई आरोपी है, तो पुलिस प्रशासन उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version