दो भारतीय किसानों को बीजीबी ने पकड़ा, बीएसएफ ने कराया वापस

उत्तर दिनाजपुर स्थित भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके में एक घटना हुई, जिसमें बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के जवानों ने भारतीय सीमा में खेती कर रहे दो भारतीय किसानों को पकड़ लिया. हालांकि, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की त्वरित पहल के बाद दोनों किसान सुरक्षित रूप से भारत लौट आये. यह घटना दक्षिण दिनाजपुर के गंगारामपुर स्थित सीमा चौकी मल्लिकपुर के अनंतपुर क्षेत्र में पिछले शुक्रवार को हुई.

By BIJAY KUMAR | May 3, 2025 9:57 PM
feature

कोलकाता.

उत्तर दिनाजपुर स्थित भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके में एक घटना हुई, जिसमें बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के जवानों ने भारतीय सीमा में खेती कर रहे दो भारतीय किसानों को पकड़ लिया. हालांकि, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की त्वरित पहल के बाद दोनों किसान सुरक्षित रूप से भारत लौट आये. यह घटना दक्षिण दिनाजपुर के गंगारामपुर स्थित सीमा चौकी मल्लिकपुर के अनंतपुर क्षेत्र में पिछले शुक्रवार को हुई. जानकारी के अनुसार, फिलिप सोरेन और अविनाश टुडू नामक दो भारतीय किसान, जो गंगारामपुर थाना क्षेत्र के अनंतपुर के ही रहने वाले हैं, रोजाना की तरह सीमा पर लगे कंटीले बाड़ के आगे भारतीय क्षेत्र में खेती कर रहे थे. दोपहर में जब वे आराम कर रहे थे, तभी बीजीबी के जवान आये और उन्हें पकड़कर अपनी सीमा चौकी पर ले गये.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version