हालीशहर : पति की हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप

उत्तर 24 परगना जिले के हालीशहर में एक महिला पर पति की हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगा है.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 6, 2025 1:14 AM
feature

आरोपी पत्नी की तलाश कर रही पुलिस

हालीशहर. उत्तर 24 परगना जिले के हालीशहर में एक महिला पर पति की हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगा है. मृतक की मां ने घटना को लेकर बीजपुर थाने में हत्या की शिकायत दर्ज करायी है. घटना से बाद से आरोपी महिला फरार है. मृतक का नाम सुनीत मुखर्जी, जबकि आरोपी पत्नी का नाम स्नेहा मुखर्जी बताया गया है.

जानकारी के अनुसार कांचरापाड़ा नगरपालिका के 21 नंबर वार्ड के शरतपल्ली के सुनीत मुखर्जी की शादी स्नेहा से हुई थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद होता था. आरोप है कि बीच-बीच में स्नेहा के मायके से लोग आकर सुनीत के साथ मारपीट भी करते थे. मंगलवार की रात भी सुनीत के साथ ससुराल के लोगों ने मारपीट की थी. मारपीट के बाद वही लोग थाने में जाकर शिकायत भी दर्ज करायी. शिकायत मिलने पर पुलिस सुनीत को लेकर थाने गयी. पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया. मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि घटना के बाद से ही सुनीत काफी मायूस रहने लगा था. बुधवार दोपहर खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में चला गया. शाम को उसकी पत्नी स्नेहा घर आयी. बुलाने पर कमरे से कोई आवाज नहीं सुन कर खिड़की से देखा, तो फंदे से उसका शव लटक रहा था. मृतक के परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया है. मृतक की मां ने कहा कि वह काम पर गयी थी. उस समय मेरे पास फोन आया. नाती ने फोन कर घर बुलाया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक की पत्नी घटना के बाद से ही फरार हो गयी है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version