सोशल मीडिया पर विवादित वीडियो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार लॉ छात्रा शर्मिष्ठा पनोली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले वजाहत खान कादरी रशीदी के खिलाफ कोलकाता पुलिस के अंतर्गत एक अन्य थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
By BIJAY KUMAR | June 3, 2025 10:45 PM
कोलकाता.
सोशल मीडिया पर विवादित वीडियो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार लॉ छात्रा शर्मिष्ठा पनोली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले वजाहत खान कादरी रशीदी के खिलाफ कोलकाता पुलिस के अंतर्गत एक अन्य थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. आरोपी के खिलाफ गोल्फग्रीन थाने में भी शिकायत दर्ज करायी गयी है. उस पर सोशल मीडिया पर लगातार आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणियां करने का आरोप लगाया गया है. इसके पहले वजाहत खान कादरी के खिलाफ गार्डेनरीच थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर लालबाजार के साइबर सेल टीम ने जांच शुरू कर दी है. चौंकाने वाली बात यह है कि वजाहत के खिलाफ केवल कोलकाता में ही नहीं, बल्कि मुंबई, असम और कोटा सहित देश के कई अन्य राज्यों के विभिन्न पुलिस थानों में भी शिकायतें दर्ज हैं. फिलहाल वह फरार बताया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है