ज्वेलरी दुकान के मैनेजर की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

कालीघाट इलाके के बेनी नंदन स्ट्रीट में आपसी विवाद में एक ज्वेलरी व्यवसायी के मैनेजर सौमेन घरा (35) पर धारदार चाकू से अनगिनत प्रहार कर उसकी हत्या कर इलाके से फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने घटना के चौथे दिन गिरफ्तार कर लिया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 17, 2025 1:17 AM
an image

कोलकाता. कालीघाट इलाके के बेनी नंदन स्ट्रीट में आपसी विवाद में एक ज्वेलरी व्यवसायी के मैनेजर सौमेन घरा (35) पर धारदार चाकू से अनगिनत प्रहार कर उसकी हत्या कर इलाके से फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने घटना के चौथे दिन गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपी का नाम अशेष सरकार उर्फ पिकलू (40) बताया गया है. इलाके में वह पिकलू नाम से प्रचलित है. आरोप है कि वह अक्सर शराब के नशे में इलाके में लोगों से झगड़ा करता रहता था. पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक सौमेन घरा कालीघाट के बेनी नंदन स्ट्रीट में स्थित एक ज्वेलरी दुकान में मैनेजर के पोस्ट पर काम करता था. आरोपी को सोमवार को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को 29 जून तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version